Hello friends, आज हम इस पोस्ट में Advanced English Structure के बारे में जानेगें | आप जानते हैं कि अंग्रेजी सीखने के लिए हमें English Grammar Rules की जानकारी होना जरूरी है| लेकिन सारे English Grammar Rules को याद रख पाना मुश्किल हो जाता है इसलिए आज हम बहुत आसान तरीके से English सीखेंगे |
Advanced English Structure/ use of either and neither |
इसके लिए हम AdvancedEnglish Structure in Hindi की सहायता लेंगे
| इस तरीके से अंग्रेजी सीखना काफी आसान है|
Advanced
English Structure
आप अगर एक -एक Advanced
English Structure की अच्छे से practice
करेंगे तो English
सीखना ,लिखना और बोलना काफी आसान हो जाएगा |
आज हमारा यह first lesson है, so let’s begin….
Lesson – 1
Use of either and neither
आज हम “either” और ‘neither’ का use करना सीखेंगे | ‘either’ और ‘neither’ का use हम उन हिन्दी के वाक्यों में करेगे जिनमे ‘भी नही” का प्रयोग आम बोल चाल daily life spoken English में करते हैं |हिन्दी के वाक्यों का structure ऐसा होता है –
Advanced English Structure in Hindi
नकारात्मक वाक्य + नकारात्मक वाक्य + भी नहीं
चलिए अब इसके कुछ उदाहरण (examples) देख लेते हैं –
Advanced English Sentence
Structure examples
1. राधा नही गाती है और गीता भी नही |
2. सोहन नेता नही है और मोहन भी नहीं |
3. प्रिया सुन्दर नही है और ऊषा भी नहीं |
4. मैं होशियार नही हूँ और तुम भी नहीं |
5. कपिल तेज नही दौड़ता है और राकेश भी नहीं |
आप ने देखा कि इन वाक्यों के दो भाग (Part) हैं जो कि “और” (and) से जुड़े है | ये वाक्य नकारत्मक(negative) होते हैं | इन दोनों वाक्यों में क्रिया(verb)
या विशेषण(adjective)
या संज्ञा
(Noun)समान होते हैं |
- दोनों वाक्यों के कर्ता(subjects) अलग-अलग होते हैं |
- दोनों कर्ता(subjects) के लिए क्रिया(verb), विशेषण(adjective) और संज्ञा(noun) एक जैसे या सामान(similar) होते हैं |
Advanced English
Sentence Structure examples में आपने देखा कि वाक्य का अंत “भी नहीं” से हो रहा है जब कि ऐसे वाक्य वास्तव में इस तरह से लिखे जाते हैं –
1. राधा नही गाती है और गीता भी नही (गाती है)|
2. सोहन नेता नही है और मोहन भी नहीं (नेता है)|
3. प्रिया सुन्दर नही है और ऊषा भी नहीं (सुन्दर है)|
4. मैं होशियार नही हूँ और तुम भी नहीं (होशियार हो )|
5. कपिल तेज नही दौड़ता है और राकेश भी नहीं (तेज दौड़ता है) |
अब आप इन वाक्यों की बनावट समझ गए ,तो चलिए इन वाक्यों की Advanced
English Structure भी देख लेते हैं और समझ लेते हैं –
Advanced English Structure
1. Negative sentence + and + negative sentence + either
आइये ऊपर दिए गए advanced English structure के आधार पर वाक्यों को translate करते हैं –
1. Radha does not sing and Geeta does not sing either.
2. Sohan is not a leader and Mohan is not a leader either.
3. Priya is not beautiful and Usha is not beautiful either.
4. I am not intelligent and you are not intelligent either.
5. Kapil doesn’t run fast and Rakesh doesn’t run fast either.
तो आपने देखा कि ये कितना easy है | इसमें हमने दोनों वाक्यों को ‘and’ से जोड़ा और सबसे अंत में ‘either का use किया है |
अब आप को इन्ही वाक्यों(sentences) के लिए एक और advanced English structure बतातें हैं जिसमे हम ‘neither’ का use करेंगे और उनको translate करेंगे
चलिए अब देख लेते है कि किस तरह के वाक्यों में ‘neither’ का use करते है |
Advanced English Structure
2. Negative sentence + and + neither +aux. verb+ Noun/pronoun
· इसके लिए first sentence को पूरा लिखेंगे और उसके बाद ‘and’ और ‘neither’` लिखेंगे|
·
Neither के बाद सहायक क्रिया(aux.verb) लिखेंगे |
·
अब दूसरे वाक्य( second
sentence) के कर्ता (subject)
को ही लिखेंगे|
·
इसमें मुख्य क्रिया(verb) ,विशेषण(adjective) और संज्ञा(Noun) को एक बार ही लिखा जाएगा |
1. Radha does not sing and neither
does Geeta.
2. Sohan is not a leader and neither is
Mohan.
3. Priya is not beautiful and neither
is Usha.
4. I am not intelligent and neither are
you.
5. Kapil doesn’t run fast and neither
does Rakesh.
तो आपने देखा कि इन वाक्यों को English में translate करना कितना आसान है | आइये अब कुछ और वाक्यों(sentences) को दोनों advanced English structure की help से translate करते है , आप इन्हें ध्यान से समझे और practice करें |
Advanced
English Structure in Hindi
1. सोहन बुद्धिमान नही है और अनिल भी नहीं |
Sohan is not
wise and Anil is not wise either.
Sohan is not
wise and neither is Anil.
2. शेलेन्द्र शराब नहीं पीता है और सुरेश भी नहीं |
Shailendra
doesn’t drink wine and Suresh doesn’t drink wine either.
Shailendra
doesn’t drink wine and neither does Suresh.
3. मधु अभिनेत्री नहीं है और सरला भी नहीं |
Madhu is not an
actress and Sarla isn’t an actress either.
Madhu isn’t an
actress and nether is Sarla.
4. वह खिलाड़ी नहीं है और तुम भी नहीं |
He is not a
player and you are not a player either.
He isn’t a
player and neither are you.
5. मै देर से नही पहुंचा और तुम भी नहीं |
I didn’t arrive
late and you didn’t arrive late either.
I didn’t arrive late
and neither did you.
6. वह तैर नहीं रहा है और मैं भी नहीं |
He is not
swimming and I am not swimming either.
He is not
swimming and neither am I.
7. जॉन ने शराब नहीं पी है और हेरिस ने भी नहीं |
John hasn’t drunk wine and Harris hasn’t drunk wine either.
John hasn’t
drunk wine and neither has Harris.
8. महेंद्र ईमानदार नहीं है और गजेन्द्र भी नही|
Mahendra is not honest
and Gajendra is not honest either.
Mahendra is not
honest and neither is Gajendra.
9. सोमू बहादुर नही था और राजू भी नही |
Somu was not
brave and Raju wasn’t brave either.
Somu wasn’t
brave and neither was Raju.
10. किरण नही पढ़ रही है और सरिता भी नही |
Kiran is not
reading and Sarita isn’t reading either.
Kiran isn’t
reading and neither is Sarita.
इस तरह से हमने Advanced English Structure in Hindi के वाक्यों को दोनों advanced English structure से translate किया और आप daily
life English बोल चाल में इनमे कोई भी तरीका काम ले सकते है|
Key Points of advanced English structure –
1. ये Sentence हमेशा नकारात्मक (negative)होते हैं|
2. ये Sentence किसी भी Tense के हो सकते है इसलिए आपको tense का सही use करना है|
3. जिन वाक्यों में आप neither का use करें तो ‘and’ के बाद वाले वाक्य में ‘not’ का use नही करें |
अब आप अब इन वाक्यों का translation समझ गए होगें ,आप दोनो में से कोई भी advanced English
structure काम में ले सकते हैं | आशा करता कि आप इन वाक्यों की अच्छी तरह से practice करेंगे |
Related Searches for you
Parts of speech in English with Examples[PDF]
Noun-definition & its kinds with example
Nouns Rules For Competitive Exams
Pronoun- definition & its types
Advanced English Structure
If you find any difficulty, please do comment.
Hoping for
progress with Remedial Classes
Frequently
asked questions(FAQ)
1.
What is the advanced structure of English?
Ans- Advanced structures of English are a nice and easy way to improve your
English. You can learn how to write, speak English with these advanced
structures of English.
2.
How do you write advanced structures in English in Hindi?
Ans. By practicing these advanced structures in English, you can write advanced structures in English in Hindi.
3.
What are the types of structures in English?
Ans. Types of sentences are – simple, compound, interrogative, etc. but there are many types of structures in English that are used in Hindi.
No comments:
Post a Comment